बिहार पॉजिटिव सचिव मनीष सिन्हा लगातार पटना वासियों कि मदद को तत्पर रहते हैं | पिछले साल कोविड में कई दिनों तक उन्होंने ने भोजन बंटवाया था अब इस कोरोना काल में ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर व निशुल्क परामर्श की सुविधा दे रहे हैं।
बिहार पॉजिटिव सचिव मनीष सिन्हा लगातार कोरोना काल में बिहार के कोविड मरीजों की मदद में लगे हुए है पहले ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर दे रहे है अब उन्होंने कोविड मरीजों को बीमारी के बेहतर जानकारी व इलाज मिल सके इस लिए अमेरिका – ब्रिटेन में बैठे डॉक्टरों से पटना के कोवीड मरीजों को वीडियो बातचीत करवा रहे है. ये संस्था बिहार पॉजिटिव द्वारा किया जा रहा है. लगातार पिछले सप्ताह से कई कोरोना मरीज़ इस सुविधा का लाभ ले चुके है.
बिहार पॉजिटिव सचिव मनीष सिन्हा लगातार पटना वासियों कि मदद को तत्पर रहते हैं . पिछले कोविड में कई दिनों तक उन्होंने ने भोजन बंटवाया था अब इस कोरोना काल में ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर व निशुल्क परामर्श की सुविधा दे रहे हैं।