देश के पहले राष्ट्रपति व देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन यात्रा को संग्रह कर रही डिजिटल लाइब्रेरी में उनसे जुड़ी जानकारियां व तस्वीरें संग्रह हो रही है।
http://drrajendraprasad.in/
बिहार पॉजिटिव के सचिव श्री मनीष सिन्हा द्वारा पिछले वर्ष 3 दिसंबर को उनकी जयंती के अवसर पर डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण की शुरुआत कराई थी . कार्यक्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा , मंत्री राम सूरत राय व भाजपा विधायक नितिन नवीन मौजूद थे ।
मनीष सिन्हा डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के परिवार के तीसरी पीढ़ी के सदस्य है.
डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण के साथ साथ देश रत्न एप्प का भी निर्माण किया गया है जिसे कोई भी व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है। इस एप्प के जरिए से डॉ राजेंद्र प्रसाद से जुड़ा कोई भी दस्तावेज व जानकारी स्कैन कर सीधे डिजिटल लाइब्रेरी में भेज सकते है।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.deshratna
डॉ राजेंद्र प्रसाद से जुड़ी ये डिजिटल लाइब्रेरी देश की पहली प्रेसिडेंशियल डिजिटल लाइब्रेरी है । बिहार पॉजिटिव के सचिव श्री मनीष सिन्हा ने कहा है कि वो इसे विश्व कि सबसे बड़ी डिजिटल लाइब्रेरी बनाना चाहते है।