देश के प्रथम और लगातार दो बार राष्ट्रपति रहने वाले डॉ राजेन्द्र प्रसाद की 3 दिसंबर को होने वाले जन्मदिवस को लेकर शनिवार को पटना में बैठक हुई, इंडिया पॉजिटिव ऑर्गनाइजेशन के तरफ से लगातार हर साल ये कार्यक्रम मनीष सिंहा पटना और दिल्ली में करवाते है, शनिवार को भी मनीष सिंहा ने कोर कमिटी के सदस्यों से मीटिंग की, कुछ दूसरे प्रदेश में रहने वाले सदस्य डिजिटल माध्यम से भी जुड़े, इस बार करोना को लेकर विशेष परिस्थिति आई है उसे लेकर योजना पर बात चीत हुई, एक घंटे से ज़्यादा चले इस बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी अपनी बात रखी और बहुत से सुझाव दिए, सभी सदस्यों ने एक बात पर हामी बनी की इस बार कोराना को देखते हुए कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से और फिजिकल माध्यम दोनों से होगा, पटना में एक बड़ा कार्यकर्म होगा और देश विदेश के लोग इसमें डिजिटल माध्यम से जुड़ेंगे.
मीटिंग में प्रमुखता से तीन मांगे भी रखी गई , सरकार 3 दिसंबर को उनके जन्मदिन को केंद्र सरकार ‘ ज्ञान दिवस ‘ की घोषणा करे , पटना में एक 25 मीटर ऊंची मूर्ति और दिल्ली के राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन के नाम को बदलकर उनके नाम पर रखा जाए.
हालांकि संगठन के सेक्रेटरी ‘ मनीष सिंहा ‘ ने भी घोषणा की जिसमें प्रमुखता तौर पर डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी के नाम पर एक डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण वो करवाएंगे, इंडिया पॉजिटिव संगठन कई वर्षों से डॉ राजेन्द्र बाबू के सम्मान पर ये कार्यक्रम करवाती है , पिछले वर्ष ये दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में इसका आयोजन हुआ था और कई केंद्रीय मंत्रियों ने इसमें शिरकत की थी.